घर में हुई चोरी का गोपेश्वर पुलिस ने किया खुलासा, 02 नाबालिगों को चोरी के माल सहित लिया संरक्षण में।
शांता देवी गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर में रखी सोने के जेवर, नकदी व बैंक की कुछ पासबुक चोरी कर ली गयी है।
तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में तत्काल मु0अ0सं0 04/2025 धारा-305ए, 331/3, 317/2 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना सूचना और अन्य तकनीकी जानकारियों के आधार पर आज दिनांक 31 जनवरी 2025 को पुलिस टीम द्वारा गैर पुल के पास से 02 विधि विरुद्ध किशोरों को चोरी किए गए माल गले के हार, चूड़ियाँ पीली धातु, बैंक की पासबुक एवं धनराशि के साथ अपने संरक्षण में लिया गया। जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड गोपेश्वर के समक्ष पेश कर बाल सरंक्षण गृह पौडी भेज दिया गया है

