स्वयं सहायता समूहों की आजीविका संवर्द्धन के दृष्टिगत बैंक शाखावार ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा-नन्दन कुमार

खबर शेयर करें:


   स्वयं सहायता समूहों की आजीविका संवर्द्धन के दृष्टिगत बैंक शाखावार ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा

 मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को योजना का लाभ पहुंचाने एवं आजीविका संवर्धन गतिविधियों के दृष्टिगत जनपद में बैंक शाखावार ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को ऋण शिविरों के सफल सम्पादन हेतु नोडल नामित करने, ऋण शिविरों प्रचार प्रसार करने व ऋण शिविरो की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

        रोस्टर के अनुसार 03 फरवरी को गोपेश्वर,  04 से 07 फरवरी तक पीपलकोटी,चमोली,सोनला बछेर व ब्यारा, 03 से 07 फरवरी तक देवाल व मुन्दोली में, गैरसैंण ब्लॉक के आदिबद्री, नौटी, गैरसैंण,मेहलचोरी मैथान, व नंदासैण में, जोशीमठ ब्लॉक के जोशीमठ, हेलंग व तपोवन, कर्णप्रयाग ब्लॉक के कर्णप्रयाग, सिमली, गौचर, बगोली, नारायणगड ब्लॉक के हरमनी, नारायणबगड़, परखाल में, थराली ब्लॉक के थराली, तलवाडी, कुलसारी,ग्वालदम में, नन्दानगर ब्लॉक के घाट, नन्दानगर में, पोखरी ब्लॉक के पोखरी, कर्णप्रयाग लंगासू, चांदनी खाल,गौचर, हापला व त्रिशुला में ऋण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->