(“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) अभियान के तहत जनपद Pauri Garhwal Police Uttarakhand ने नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान वाहन से 12 लाख रू0 कीमत के 47.72 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 03 तस्करों को गिरफ्तार किया।
थैलीसैण पुलिस द्वारा वैजरो पुल पर वाहन चेकिंग करते समय स्विफ्ट डिजायर कार को रोका कार की छत पर नसा तस्करो द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए छोटे छोटे बैगो में गाजा भरकर ऊपर से कपड़ो से ड़का था।लेकिन पुलिस द्वारा वैग खुलवाने पर करीब 48किलो गांजा बरामद किया गया।पुलिस द्वारा तीनों लोग नरेन्द्र सिह शीशपाल रावत सुनील कुमार कोएनडीपीस एक्ट के साथ कार्मवाही कर कोर्ट में पेस किया जा रहा है तीनो आरोपी वीरोंखाल थैलीसैण के रहने वाले है
अभियुक्तों द्वारा गांजा खरीद कर लाया गया है जिसको यह देहरादून, सहसपुर में जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं।


