वन संपदा की अवैध तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार।

वन संपदा की अवैध तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार।
खबर शेयर करें:

वन संपदा की अवैध तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार।


थाना दन्या पुलिस की सतर्क चेकिंग के दौरान, 01 तस्कर को पिकअप में भर कर ले जा रहे 120 टिन अवैध लीसे के साथ किया गिरफ्तार।

        थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा  थाना गेट पर बैरियर लगाकर आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप वाहन संख्या-UK01-CA-1134 को चेक किया गया तो अवैध लीसे से भरे 120 टिन के कनस्तर बरामद हुए, तत्पश्चात् चालक रमेश चन्द्र आर्या को गिरफ्तार कर थाना दन्या में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0- 29/2025 धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है एवं पिकअप को सीज किया गया। तस्करी में संलिप्तों के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।

     


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->