उधम सिंह नगर जिले की नानकमत्ता थाना पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर को तमंचे, कारतूस व 260 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया
नानकमत्ता थाना पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच गिद्धौर इलाके में चेकिंग के दौरान स्मैक तस्कर बाइक छोड़ भागने लगा, पुलिस द्वारा पीछा करने पर तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में नानकमत्ता निवासी स्मैक तस्कर भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू पैर में गोली लगने से घायल होने के कारण उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस ने तस्कर के पास से 260 ग्राम स्मैक, तमंचा और कारतूस भी बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुठभेड़ के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल में पहुंच स्मैक तस्कर से पूछताछ की. एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार स्मैक तस्कर नानकमत्ता थाने में पूर्व में भी एनडीपीएस के मुकदमों में वांछित चल रहा था. एसएसपी ने नशे के विरुद्ध नानकमत्ता थाना पुलिस के कार्य की सराहना की.



