बंद घर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तो के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी हुई बरामद
वादनी अपने परिवार सहित शादी समारोह में सम्मिलित होने गयी थी बाहर
अभियुक्तों ने रात्री में घर खाली देखकर दिया था चोरी की घटना को अजांम
सतेश्वरी रावत पत्नी स्व0 प्रेम सिह, निवासी भट्ट डेयरी, माँ चाँदनी स्कूल के पास रायवाला देहरादून ने थाना रायवाला में आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक - 01/11/2025 की सांय वह अपने परिवार के साथ शादी में गयी थी तथा वापस घर लौटने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मकान के मेंन गेट का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखी आलमारी से नकदी, ज्वैलरी, व मोबाइल फोंन चोरी कर लिया गया है। वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 - 190/25 धारा-305(।),331(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिह टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता , पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्त (1)-आशीष पुत्र राजवीर (2)- आकाश पुत्र राधेश्याम उर्फ तेलू हलवाई को चोरी के माल के साथ हरिद्वार क्षेत्र में सर्वानंद घाट के पास झुग्गी झोपडी से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।


