शराब पिलाई तो देना होगा 25000, खुली बैठक में लिया निर्णय
ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) थेंग ग्राम पंचायत की खुली बैठक में शराब के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए शराब पीने और पिलाने वालों पर कसा शिकंजा,खुली बैठक में प्रस्ताव पारित कर शराब परोसने और बेचने वालों पर ₹25,000 का अर्थदंड वसूला जाएगा, गांव वालों का कहना है कि नशे से आने वाले पीड़ी को बचाने के लिए यह गांव का सराहनीय कदम है,उनका कहना है कि हम स्वयं जागरूक और सजग बनें, क्योंकि सरकारों की नीतियाँ तो घर-घर ठेके खोलने में लगी हैं। इस सराहनीय पहल,गाँव की सजगता ओर सामाजिक जिम्मेदारी सोच के लिए थैग गाँव की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।


