आग लगने से दो वाहन स्वाहा।

आग लगने से दो वाहन स्वाहा।
खबर शेयर करें:

आग लगने से दो वाहन स्वाहा।


पीपलकोटी मायापुर के पास दो वाहनों में लगी भीषण आग पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू*

  रात्रि को चौकी पीपलकोटी व फायर सर्विस गोपेश्वर को सूचना मिली कि मायापुर, पीपलकोटी के पास खड़े दो वाहनों में अचानक आग लग गयी है। सूचना मिलते ही बिना समय गँवाए पुलिस बल व फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम फायर टेंडर सहित घटनास्थल पर पहुँची। 

मौके पर पहुँची टीमों द्वारा पाया गया कि वाहन संख्या UK04PA-0987 (टेंपो ट्रैवलर) तथा UK11TA-3870 में भीषण आग लगी हुई है। आग की लपटें लगातार तेज़ी से बढ़ रही थी, जिस कारण आसपास के क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल था। 

पुलिस व फायर सर्विस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। समय पर की गई त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, जिस कारण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस पूछताछ में  टेंपो ट्रैवलर चालक सुनील कुमार पुत्र रामलाल, निवासी मोरी ने बताया कि वह कुंवारी पास से ट्रैकिंग टीम को वापस ऋषिकेश ले जा रहा था तथा रात्रि विश्राम हेतु पीपलकोटी मायापुर में रुके थे। वहीं दूसरे वाहन चालक महेंद्र सिंह पुत्र लाल सिंह, निवासी कोठियालसैंण मायापुर एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे। चौकी पीपलकोटी पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की गंभीरता से जाँच की जा रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->