बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ। कहा प्रदेश से बीजेपी को करेंगे सफाया।
भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गये है साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि बीजेपी को केदारनाथ विधानसभा से उखाड़ फेंकेंगे पीसीसी सदस्य प्रेम सिंह गुसाईं ने जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी को ऊर्जावान व संगठन के प्रति वफादार व्यक्ति कहा । सभा में पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्य मुनि हरीश गुसाईं दीप राणा नीरज नेगी कैप्टन राजेंद्र सिंह नेगी दिगम्बर गुसाईं कुंवर सिंह भंडारी लखपत बर्त्वाल लक्ष्मण रावत इत्यादि लोग थे।
भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ नेता, जिला पंचायत सदस्य चुनाव में चोपता तल्लानागपुर वार्ड से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे लक्ष्मण बर्तवाल भाजपा से नाता तोड़ जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।पूर्व विधायक मनोज रावत ने भी कहा कि देश व राज्य में जुमलों की सरकार चल रही है प्रदेश की जनता मूल भूत सुविधा के अभाव में त्रस्त है स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गर्भवती महिलाएं और मरीज दम तोड रहे हैं अस्पताल रेफरल सेंटर बने हुए हैं , जंगली जानवर फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं,अब ग्रामीणों पर जानलेवा हमले भी कर रहे हैं ,ऐसे में जनता की पीड़ा के निराकरण के लिये लोग कांग्रेस से जुड रहे हैं जनता अब सरकार की जन विरोधी नीतियों से उब कर कांग्रेस की ओर उम्मीद की नजर से देख रही है


