3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके, लोगों में दहशत।
आज सुबह 10:27 पर भूकंप की हल्के झटके महसूस किए गए।राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.7 और गहराई पांच किमी. मापी गई। भूकंप का केंद्र गोपेश्वर ज्योर्तिमठ के माध्य (30.19N,79.48E )रहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि जिले में भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं है।



