स्कूटी खायी में गिरने से दो घायल।
पुरानी मसूरी रोड पर स्कूटी हादसा,दो घायल ।
देहरादून के डाकपट्टी बावड़ी मंदिर, पुरानी मसूरी रोड के पास एक स्कूटी खाई में गिरने से दो पुरुष सवार घायल हो गए।
सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से SDRF टीम तत्काल रेस्क्यू हेतु रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल एक व्यक्ति को गंभीर घायल स्थिति से निकलकर खाई से सुरक्षित बाहर निकाला तथा तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई थीं, जिसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। घायल व्यक्ति विकास माजरा देहरादून और विवेक माजरा देहरादून थे




