अतिथि शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी और छात्र के शोषण के मामले में पोस्को ऐक्ट में मामला दर्ज।
चमोली जिले के एक इंटर कॉलेज में अतिथि शिक्षक पर एक छात्रा से छेड़खानी और छात्र के साथ शोषण का मामला सामने आया है। मामले में पॉक्सो एक्ट में प्रथमिकी दर्ज की गईं है। शिक्षक की इस हरकत से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। वहीं शिक्षक ने इस घटना पर सभी से माफी मांगी।
दशोली ब्लाक के एक स्कूल में 12वीं की एक छात्रा से छेड़छाड़ और 7वीं के छात्र से शोषण का आरोप स्कूल में कार्यरत अतिथि शिक्षक जो कि नजीबाबाद का रहने वाला है,पर लगा है। 26 नवंबर कोअभिभावक संघ की बैठक में इस मामले में कार्यवाही की मांग की । इस मामले में बीईओ दशोली पंकज उप्रेती ने शिकायत पत्र कोतवाली चमोली को भेजा।
पीड़ित छात्र-छात्राओ क परिजनों ने चमोली कोतवाली जा कर लिखित तहरीर दी है। लिखित तहरीर पर चमोली कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्जकर ली है।


