भालू के हमले में चारावाहक गंभीर रूप से घायल
श्रीनगर में चल रहा इलाज
चमोली नंदानगर घाट के सीक गांव में बुधवार शाम बकरियां चराने गए चारावाहक पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया।
सीखा गांव में जंगल में बकरियां चराने गए चारावाहक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में चारावाहक मोहन सिंह (48 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय खिलाफ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहन सिंह अपनी बकरियों को लेकर जंगल गए थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर पीछे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहा मौजूद अन्य चारावाहकों ने शोर मचाकर किसी तरह भालू को वहां से भगाया और तुरंत गांव में सूचना पहुंचाई।
घटना गांव से करीब 9 किलोमीटर दूर होने के कारण ग्रामीणों को वहां तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोहन सिंह को 108 एम्बुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य समुदाय केंद्र नंदानगर घाट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर और शरीर पर गहरे घावों का उपचार किया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते मोहन सिंह को तत्काल बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया। उनका उपचार श्रीनगर बेस अस्पताल में चल रहा है, डॉक्टर क अनुसार स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
स्थलीय प्रतिनिधि कुंवर सिंह ने बताया कि यह इलाका भालू और अन्य जंगली जानवरों की गतिविधियों से अक्सर प्रभावित रहता है। उन्होंने वन विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने और वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।







