आठ पेंटी शराब के साथ दो गिरफ्तार

आठ पेंटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
खबर शेयर करें:

आठ पेंटी शराब के साथ दो गिरफ्तार।


 आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुछ लोग अवैध  शराब ले जा रहे हैं।टीम द्वारा वाहन की चौकिग के दौरान रूषा फॉर्म गुमानीवाला में एक होंडा इमेज कार संख्या Uk08 ag 1293 को रोका वाहन से अवैध शराब परिवहन करते 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है वाहन से 05 पेटी माल्टा देशी शराब एवं 03 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई कुल पेटियों की संख्या 08, गिरफ्तार अभियुक्तौ  में भूपेश कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ज्वालापुर हरिद्वार एवं हृदेश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी B H L हरिद्वार  ।अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया,आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक के साथ उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, दीपा डोबरियाल, कांस्टेबल अंकित कुमार एवं आशीष चौहान शामिल रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->