बारात की सूमो दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल दो की मौत ।
रात्रि को हेलग से उर्गम को जाने वाले रास्ते पर पॉवर हाउस से आगे एक सूमो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरा,। जिसमें तीन घायल और दो की मौत हो गई है।
गाड़ी संख्या UK11TA 1685 वाहन सूमो से चालक सहित 05 लोग सलूड गांव से बारात में शामिल होने उर्गम में आए थे। जब उक्त लोग उर्गम बारात में शामिल होकर वापस सलूड जा रहे थे तो लगभग 18.50 बजे उक्त टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में गिर गई। मौके एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू कर दो लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ज्योर्तिमठ भिजवाया गया तथा मौके पर 02 शव होने की सूचना मिलने पर उनका रेस्क्यू कर खाई से निकलकर मोर्चरी भिजवाया गया है। अन्य घायल को मौके से ही रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल गोपेश्वर भिजवाया गया है।
*घायल -*
1 .कमलेश पुत्र मुरली 25 वर्ष निवासी पल्ला ज्योर्तिमठ (हल्की चोटे दाहिने कन्धे पर चोट और सिर पर खरोच) उपचाराधीनहै-वाहन चालक
2 मिलन पुत्र मनवर 28 वर्ष निवासी सलूड ज्योर्तिमठ (गंभीर चोट दाहिनी आख पर चोट गर्दन पर खरोच बाये पैर पर कट का निशान ) *उपचाराधीन मिलन को प्राथमिक उपचार के उपरांत गोपेश्वर रेफर किया गया है।
*घायल*
3.पूरण सिंह पुत्र धन सिंह 55 वर्ष निवासी सलूड ज्योर्तिमठ
मृतक जिनको रेस्क्यू के उपरांत मोर्चरी भेजा गया है ।
4. ध्रुव पुत्र कुशल 19 वर्ष निवासी सलूड ज्योर्तिमठ।
5. कन्हैया पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी सलूड उम्र 19 वर्ष।


