तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा।
रूड़की में एक दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने रौंद दिया। आनन-फानन में बुजुर्ग को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी (87 वर्षीय) दिलावर 3 रुड़की आए थे, बुजुर्ग दिलावर रुड़की की जामा मस्जिद के बाहर सड़क किनारे बैठ थे।
इसी दौरान पास में खड़ी एक सफेद कलर की फॉर्च्यूनर कार को चालक ने स्टार्ट कर कार को बैक करने के बाद चलते समय सड़क पर बैठे बुजुर्ग को नहीं देख पाया, जिससे कार दिलावर के ऊपर चढ़ गई, हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद चालक कार से बाहर निकला तो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल अवस्था में गाड़ी के नीचे फंसा था।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार ने बुजुर्ग को बाहर निकाला और अस्पताल ले गया। कार सवार बुजुर्ग को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। वहीं बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन दिलावर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


