संरक्षित प्रजाती के 14 कछुवे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार।
वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त दम्पती को चैकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से संरक्षित प्रजाती के 14 कछुवे हुए बरामद
गिरफ्तार दम्पती बरामद कछुवों को नजीबाबाद से तस्करी कर ला रहे थे ऋषिकेश
स्थानीय खरीदारों को महंगे दामो में बेचने की थी योजना।
कोतवाली रायवाला द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक: 04-12-25 की प्रात: पुलिस द्वारा रायवाला कोतवाली के गेट के सामने एक लाल रंग के KUV 100 वाहन को रोककर चैक किया गया तो वाहन की डिग्गी में से संरक्षित प्रजाती के 14 छोटे-बडे कछुए बरामद हुए। पुलिस द्वारा कार सवार दंपति बेताबनाथ पुत्र स्व0 रोशन नाथ निवासी काले की ढाल, सपेरा बस्ती, ऋषिकेश, जिला देहरादून, उम्र- 35 वर्ष , बरखा पत्नी बेताब नाथ निवासी को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली रायवाला पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।



