गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश।
पौड़ी के गजट गांव में बुधवार सुबह एक गुलदार ने एक ग्रामीण पर अचानक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमले की खबर फैलते ही पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन हुआ है।
सुबह ग्रामीण रोज़मर्रा की तरह अपने घरों से बाहर निकल रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक एक व्यक्ति पर हमला कर ग्रामीण को जंगल की ओर खींच ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास के क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ-साथ गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
वहीं आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन समय रहते प्रभावी कदम विभाग द्वारा नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने गुलदार को जल्द पकड़े जाने, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
फिलहाल गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण सुरक्षा की चिंता में घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि गुलदार की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही


