त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव , 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर मतगणना

त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव , 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को होगी मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव
खबर शेयर करें:

त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव , 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को होगी मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव का कार्यक्रम

चमोली में 20 नवंबर को मतदान और 22 नवंबर को होगी मतगणना


राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की ओर से जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके तहत चमोली जनपद में आगामी 20 नवम्बर को ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान और 22 नवम्बर को मतगणना कार्य पूर्ण किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.)/जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि जनपद में चमोली में 2812 ग्राम पंचायत सदस्य, 6 ग्राम प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद विभिन्न कारणों से रिक्त हैं। जिनमें निर्वाचन प्रक्रिया के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत जनपद में 13 व 14 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। इसी क्रम में 15 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापसी, 16 नवम्बर को 3 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन, 20 नवम्बर को मतदान तथा 22 नवम्बर मतगणना का कार्य किया जाएगा। 

जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने बताया कि नामांकन, जांच, नाम वापसी, मतदान और मतगणना की सभी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण की गई हैं। संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंध कर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए हैं। 



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->