चोरी की मोटर साईकिल तथा सामान के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार।
धरासू पुलिस ने मात्र 5 घण्टे के अन्दर किया चोरी का अनावरण
चोरी की मोटर साईकिल तथा सामान के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार।
बीते रोज एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा थाना धरासू पर तहरीर देते हुये बताया गया कि 10-11 नवंबर की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भैरव देवता मन्दिर आदर्श कॉलोनी, हवाई पट्टी मार्ग चिन्यालीसौड़ में चोरी एंव तोडफोड, भैरव देवता मन्दिर धनपुर नागणी में कलश एंव विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त करने, नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा लगाई गयी तिरंगा लाईट को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास तथा श्री विनोद सिंह मेहरा पुत्र शिव सिंह मेहरा नि0 धनपुर नागणी के घर से पल्सर मो0सा0(न0 UK 07BK-1468) को चोरी की गयी है।
तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना धरासू पर अज्ञात के विरूद्व धारा 303 (2)/305/324(2)/331(4) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना धरासू की पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुये मात्र 5 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण किया गया तथा चोरी की घटना में संलिप्त प्रकाश नाम के एक व्यक्ति को कल 11 नवंबर 2025 का सांय को चिन्यालीसौड, देवीसौड से आगे जोगत रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी हुयी मोटर साईकिल(पल्सर) के अतिरिक्त मन्दिर से चुराई गयी नगदी, चोरी की गयी नकदी से खरीदा सामान बरामद हुआ है।


