कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर रूद्रप्रयाग कांग्रेस में उत्साह का संचार पूर्व विधायक मनोज रावत ने दी शुभकामनाएं ।
गणेश गोदियाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने खुशी जताई है साथ हरक सिंह रावत के चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनने व प्रितम सिंह चुनाव अभियान समिति के चुनाव बनने पर भी हर्ष व्यक्त किया है
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है उसके परिणामस्वरूप आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिये सत्ता का मार्ग निश्चित तौर पर प्रशस्त होगा व उत्तराखंड की जनता जो बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार ,अफसर शाही,व भय के माहौल जीने को मजबूर हैं ऐसे भाजपा के कुशासन से उत्तराखंड की जनता को निजात मिलेगी
वहीं दूसरी ओर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी को रूद्रप्रयाग जनपद का कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है पार्टी नेतृत्व के इस फैसले को रूद्रप्रयाग कांग्रेस के हित में लिया गया कदम बताया व कहा कि निश्चित तौर पर रूद्रप्रयाग जनपद में कांग्रेस पूरे दम खम के साथ वापसी करेगी



