भालू ने गोशाला में घुसकर बैलों को किया घायल।
रुद्रप्रयाग के ग्रामसभा चिनग्वाड़ में गुरुवार देर रात भालू ने गोशाला में घुसकर बैलों पर हमला कर घायल कर दिया।
ग्राम प्रधान दीपक बिष्ट ने बताया कि ग्रामीण जीत सिंह कप्रवाण की गोशाला का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे भालू ने एक बैल को बुरी तरह घायल कर दिया, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं। उनका कहना है कि हमारी ग्राम सभा में भालू के द्वारा इस प्रकार की छठवीं सातवीं घटना है। उनका कहना है कि भालू की धमक लगातार बढ़ रही है और यह अक्सर गांव के आसपास दिखाई देता है, उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि गांव में गस्त लगाकर भालू को भगाने की मांग की है।उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी ग्रामीण चिंतित हैं, क्योंकि वे जंगल के रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं। उन्होंने वन विभाग से ग्रामीण जीत सिंह को मुआवजा व गांव कीसुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।



