*चमोली 22 मार्च,2025
आगामी चारधाम व हेमकुण्ड यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त समिति का गठन किया गया है। जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान कर्णप्रयाग व चमोली, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड चमोली,कमान अधिकारी 75 व 66 आरसीसी पीपलकोटी व गौचर, महाप्रबंधक एनएचआईडीसीएल पीआईयू चमोली, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी व प्रभारी सुलभ इण्टरनेशनल श्रीनगर को सदस्य के रूप में रखा गया है।और बाजारों के औचक निरीक्षण हेतु संयुक्त निरीक्षण टीम का गठन किया है। निरीक्षण टीम में संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी अध्यक्ष व संबंधित थानाध्यक्ष, पूर्ति निरीक्षक, अभिहित अधिकारी/खाद्य संरक्षा अधिकारी और बाट माप निरीक्षक सदस्य होंगे।
उन्होंने संयुक्त समिति को अपने क्षेत्रांर्गत आपसी समन्वय स्थापित कर सप्तान्तर्गत यात्रामार्ग में मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, वाटर एटीएम, जहां क्रैश बैरियर, पैराफिट, दीवारों और गडढा मुक्त करने, शौचालयों की स्थिति, साफ सफाई की जांच व निरीक्षण करते हुए यात्रा से पूर्व उपकरणों, शौचालयों को क्रियाशील किए जाने हेतु कमियों का निराकरण कर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संयुक्त निरीक्षण टीम को समय समय पर स्थानीय बाजारों में संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर यात्रा के दौरान निर्धारित मूल्य पर ही खाद्य सामग्री की बिक्री किए जाने, खाद्य सामग्री में मिलावट, होटल रेस्त्रां में रेट लिस्ट, ओवर रेटिंग आदि की सघन जांच करते हुए दोषियों पर नियमानुसार करते हुए अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


