अवैध 08 पेंटी अंग्रेजी शराब,06 पेटी बीयर के साथ दो गिरफ्तार।
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 02 अवैध शराब तस्कर आए दून पुलिस की गिरफ्त में।
अभियुक्तो के कब्जे से 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा 6 पेटी बीयर बरामद।
अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को किया सीज
देहरादून के नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान के दौरान मसूरी से केम्प्टी फॉल की ओर जा रही एक संदिग्ध स्विफ्ट डिज़ायर कार संख्या UK 07 TB 1331 को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो कार में सवार 02 अभियुक्तो के पास से 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ( 06 पेटियों में 70 बोतल अंग्रेजी शराब Imperial Blue तथा 02 पेटियों में 96 पव्वे अंग्रेजी शराब Imperial Blue) तथा 06 पेटियों में 144 कैन Kingfisher बीयर बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर कोतवाली मसूरी में मु0अ0सं0 : 50/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया ।


