भालू के हमले से एक घायल।

भालू के हमले से एक घायल।
खबर शेयर करें:

भालू के हमले से एक घायल।


चमोली ।निजमुला घाटी के ग्राम दुर्मी के मक्खी तोक में कल लगभग एक बजे गौणा के गोपाल लाल पुत्र लछमू लाल पर उस वक्त हमला कर घायल कर दिया जब वे अपनी बकरियों को चुगा कर अपने घर आ रहे थे. घात लगा कर बैठे  भालू ने उन पर हमला कर दिया जिससे गोपाल लात पुत्र लछम् लाल घायल हो गया, ग्रामीणों द्वारा घायल को किसी तरह से सडक मार्ग तक लाया गया ग्रामीणों का कहना है कि  108 को कॉल करने के बावजूद 3 घंटे बाद भी एंबुलें नहीं आई तो ग्रामीणों ने प्राडवेट गाडी द्वारा विरही तक लाया गया तब जाकर 108  एंबुलेंस विरही के पास मिली,

ग्रामीणों का कहना है एक ओर भालू व जंगली जानवर से लोगों की जान आफत में है वही स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही जान लेवा बन सकती है  गौणा के सूरेन्द्र लाल ने बताया कि मरीज जिला हॉस्पिटल में भर्ती है, अब मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है। निजमूला घाटी में भालू प्रतिदिन ग्रामीणो की नजर में आ रहे हैं, जिससे खेतों और रास्तों पर लोगों की आवाजाही जोखिम भरी हो रही है और घाटी में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। गाड़ी सैंजी, निजमुला, गौणा, दुर्मी पगना पाणा ईरानी और झिंझी सहित कई गांवों के ग्रामीण भयभीत हैं क्षेत्र में भालुओं के लगातार दिखने से ग्रामीणों में चिंता व भय का माहौल है।

ब्यारा के पूर्व प्रधान ने बताया कि राइका निजमुला में 200 से अधिक बच्चे पढते है आए स्कूल के नजदीक भालू दिखाई दे रहे है, इन्होंने वन विभाग से मांग की है कि भालओं की बढती संख्या को नियंत्रित करने और लोगों की सरक्षा सनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी है यदि भालूओं को जल्द मारने के आदेश नहीं दिए तो जल्द आंदोलन किया जाएगा।

वहीं वहीं वनाधिकारियों का कहना है कि वन कर्मचारियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है आवश्यकता पड़ने पर फायरिंग भी की जा रही है रात्रि समय भी गश्त की जा रही है

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->