₹ 2.23 लाख की चरस समेत तस्कर हाथों गिरफ्तार ! Hero X-Pulse Pro भी ज़ब्त

₹ 2.23 लाख की चरस समेत तस्कर हाथों गिरफ्तार ! Hero X-Pulse Pro भी ज़ब्त
खबर शेयर करें:

₹ 2.23 लाख की चरस समेत तस्कर  हाथों गिरफ्तार ! Hero X-Pulse Pro भी ज़ब्त।


चमोली पुलिस की *स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप* की टीम ने रात को *बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान मंदिर, तेलाधाम के पास* नियमित वाहन चेकिंग के दौरान, जब एक Hero X-Pulse Pro मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, तो बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही पीछे मुड़कर भागने लगा और हड़बड़ी में अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उसे घेरा और उस पर शक होने के कारण उसके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके कब्जे से *1.115 किलोग्राम वाणिज्यिक मात्रा की अवैध चरस* बरामद हुई, जिसकी अनुमानित *अंतरराष्ट्रीय बाज़ार कीमत ₹2,23,000/- (दो लाख तेईस हज़ार रुपये)* आँकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान *हिमांशु पुरोहित पुत्र प्रकाश चंद्र पुरोहित, निवासी ग्राम दिगोली मायापुर, पीपलकोटी, उम्र लगभग 20 वर्ष* के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही, अपराध में प्रयुक्त की गई *Hero X-Pulse Pro* मोटरसाइकिल को भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत ज़ब्त कर लिया है। इस संबंध में, कोतवाली चमोली में अभियुक्त के विरुद्ध *मुकदमा अपराध संख्या 38/25 एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं 8/20/60 के तहत मुक़दमा दर्ज़ किया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->