आदमखोर गुलदार को किया ढेर।
पौड़ी गढ़वाल के गजल्ड गांव में आतंक मचाने वाले आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया है। यह गुलदार पिछले कुछ समय से क्षेत्र में सक्रिय था और कई लोगों की जान ले चुका था, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश था।
पौड़ी जनपद का गजल्ड गांव और आसपास के क्षेत्र में आतंक मचा ने वाले गुलदार को वन विभाग ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक (PCCF Wildlife) से अनुमति मिलने के बाद गुलदार को मारने के लिए पेशेवर शिकारी जॉय हुकिल सहित अन्य को तैनात किया गया। जाय हुकिल ने गुलदार को ढेर कर दिया। गुलदार के मारे जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है।
हालांकि, पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के अन्य इलाकों में अभी भी गुलदार का आतंक जारी है, जहाँ हाल ही में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसे ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया। वन विभाग इन क्षेत्रों में भी निगरानी कर रहा है और आवश्यक कदम उठा रहा है।


