तरसाली में महिला पर भालू ने हमला कर किया घायल।

तरसाली में महिला पर भालू ने हमला कर किया घायल।
खबर शेयर करें:

 तरसाली में महिला पर भालू ने  हमला कर किया घायल।


केदारघाटी केफाटा  तरसाली में घास के लिए गई महिला पर भालू ने हमला किया। हमले में महिला के सिर में चोटें आई हैं। महिला को ग्रामीणों द्वारा त्वरित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,जहां से उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया।

 केदारघाटी के तरसाली गांव में देर सांय  गांव के नजदीक चारा पत्ती के लिए अन्य महिलाओं के साथ गई पूर्ण देवी (65 वर्ष) पत्नी धर्मानंद सेमवाल पर एकाएक भालू ने हमला कर दिया जिसमें महिला के सिर में चोटें आई ,  घास के लिए गई अन्य महिलाओं द्वारा आवाज सुन शोर करने के बाद भालू वहां से भाग गया,  ग्रामीणों द्वारा घायल महिला पूर्ण  देवी को शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र फाटा लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही। महिला के साथ परिजन व वन कर्मी भी मौजूद रहे। इस घटना से गांव व क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में गस्त बढाई जाय जिससे क्षेत्र में जंगली जानवरों का आंतक कम किया जा सके।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->