03 वर्षीय बच्ची को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर 10 घंटे के भीतर दबोचा अपहरणकर्ता

खबर शेयर करें:

 03 वर्षीय बच्ची को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर 10 घंटे के भीतर दबोचा अपहरणकर्ता 

कनखल क्षेत्र का है मामला, 3 वर्षीय बच्ची का परिचित ने ही कर लिया था अपहरण

 असफल वैवाहिक जीवन का बदला रिश्ता कराने वालों से लेने की थी मंशा




देरी से मिली सूचना पर भी पुलिस की तत्परता और मेहनत से टली बड़ी अनहोनी

परिचित द्वारा बीते कल कनखल क्षेत्र 03 वर्षीय बच्ची क़ो चॉकलेट नमकीन दिलाने के बहाने अपहरण मामले में 10 घंटे के भीतर अपहरकर्ता बब्बू पुत्र ओमी निवासी भीखनपुर सरकी थाना सैद नंगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष को गाजियाबाद से दबोचते हुए बच्ची को सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की।

छोटी सी बच्ची से जुड़े इस गंभीर प्रकरण में  पुलिस टीमों द्वारा cctv कैमरो क़ो चैक करते हुए कड़ियों को जोड़ा गया तो स्पष्ट हुआ कि अपहरण का आरोपी गुड़िया क़ो लेकर पहले ई –रिक्शा के जरिए हरिद्वार बस अड्डे पहुंचा और फिर बच्ची सहित दिल्ली की बस में सवार हुआ। 

पुलिस टीम ने बस के पूरे रूट को फॉलो करते हुए दिल्ली व उसके आस पास के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किए। संभावित स्थलों से जुटाई गई जानकारी व मुखबिर की सूचना पर टीम ने बिना वक्त गवांए बताये गए स्थान पर औचक दबिश देकर अपहरणकर्ता तक पहुंची। 

तो ये थी घटना के पीछे की वजह-

लंबे अरसे तक कुंवारा रहने और शादी के लिए लड़की न मिलने के बाद आखिरकार 06 महीने पहले गुड़िया की मां ने अपहरणकर्ता की अपनी एक जानकार महिला से शादी करवाई थी लेकिन शराब पीने का आदी होने तथा मारपीट से तंग आकर कुछ वक्त बाद ही अपहरणकर्ता की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। 

अपहरणकर्ता तब से लगातार गुड़िया की मां पर अपनी पत्नी को वापस लाने का दबाव बना रहा था और पत्नी के जाने की वजह मानते हुए रंजिश रखने लगा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।


इन्ही बातों को मन में रखकर तथा सबक सिखाने की गरज से आरोपी ने दिनांक 30-01-25 की दोपहर अपहरण की घटना को अंजाम दिया। गुड़िया की मां को आरोपी के गजरौला में रहने की जानकारी होने के चलते शातिर अपहरणकर्ता ने सुरक्षित ठिकाने के लिए गजरौला के बजाए गाजियाबाद का रुख किया और अब ट्रेन में बैठकर लखनऊ जाने की फिराक में था लेकिन तेज़-तर्रार हरिद्वार पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।  




खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->