42 किलो गांजा के साथ दो गैंगस्टर सहित दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें:

 

SOG व थाना भतरौजखान पुलिस की सयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा भरकर ले जा रहे गैंगस्टर जीवन उर्फ जग्गू सहित 02 तस्कर आये गिरफ्त में साढ़े दस लाख से अधिक कीमत का 42 kg से अधिक गांजा बरामद किया।


 भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेंकिग के दौरान जैनल के पास नौला गांव सड़क पर स्विफ्ट डिजायर कार UK04R-5051 को रुकने का इशारा किया तो कार चालक मौके का फायदा उठाकर कार की चाबी लेकर फरार हो गया,कार की तलाशी लेने पर सवार रोहित कुमार और जीवन आर्या के कब्जे से 04 कट्टों में 42.515 किलोग्राम गांजा (कीमत 10,62,875 रुपये) बरामद होने पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कार को सीज किया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। फरार चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी आबकारी अधिनियम की तारीख पर भिकियासैण कोर्ट आया था और वापस जाते वक्त अपने साथियों के साथ मिलकर सराईखेत  इलाके से गांजा ले कर जा रहा था। अभियुक्त जीवन आर्य नशा तस्करी में संलिप्त रहने पर गैगस्टर  एक्ट में भी कार्यवाही हो चुकी है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि  गांजा सराईखेत इलाके से लेकर आ रहे थे और तराई की ओर ले जा रहे थे, जिसे वहां युवाओं को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा था,चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया।       


       

 एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद इनाम से किया पुरस्कृत




खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->