इंस्टाग्राम पर नाबालिग बालिका से दोस्ती कर भगा ले गया युवक
बहला-फुसलाकर रामनगर बुलाकर भगा ले गया था युवक
थाना क्षेत्र देघाट के एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री जो कि 28 जनवरी को बिना बताए घर से कही चली गयी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मामले का तत्काल संज्ञान लेकर एस एस पी देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन कर जानकारी जुटाई और थाना देघाट टीम पहुंची उत्तरकाशी जहां ग्राम मट्टी से युवक के कब्जे से नाबालिग बालिका को छुड़ाया और युवक घनश्याम को किया गिरफ्तार किया युवक घनश्याम ने नाबालिग बालिका से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की और 3 साल से बातें कर रहा था। अठाईस जनवरी को बालिका को बहला फुसलाकर रामनगर बुलाया और अपने साथ भगा ले गया।
पुलिस टीम में अपर उ0नि0 गणेश सिंह राणा कानि0 सुरेंद्र सिंह महिला कानि0 पूनम शामिल रहे


