विकास का कोई विरोधी नहीं लेकिन ग्रामीणों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं -मनोज रावत

विकास का कोई विरोधी नहीं लेकिन ग्रामीणों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं -मनोज रावत
खबर शेयर करें:

 स्वर्गारोहिणी टइम्स

विकास का कोई विरोधी नहीं, लेकिन ग्रामीणों  का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं -मनोज रावत 






रूद्रपुर मे पिटकुल द्वारा प्रस्तावित कार्य को नियम विरुद्ध बताते हुये‌ और ग्रामीणों के गौचर को खत्म करने की साज़िश बताते हुवे लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा वास्तव में पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में और उपर से ग्रामीणों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही अपनी गौचर भूमि की लड़ाई लड रहे लोगों को अब प्रशासन के लोग अलग अलग हथकंडे अपना कर लोगों का दमन कर नियम विरूद्ध तरिके से किसी भी किमत पर पिटकुल को जमीन देने पर आमादा है विकास कार्यो का कोई विरोधी नहीं हैं परन्तु पूरे इलाके में इतनी जमीनें होने के बाद भी गौचर भूमि को ही क्यो चयनित किया जा रहा है उत्तर प्रदेश का बुलडोजर माडल को अपना कर गांव गांव तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है गांव मे राजस्व कर्मचारियों को भेज कर जगह जगह जमीन की नाप जोख कर डराने की कोशिश की जा रही है उन्होंने ने गांव वालों को आश्वस्त किया वो पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़े हैं और हर लड़ाई में साथ है

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->