जानलेवा हमले के आरोपी 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

जानलेवा हमले के आरोपी 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
खबर शेयर करें:

  जानलेवा हमले के आरोपी 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ,


 मामूली विवाद के चलते अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर  किया था जानलेवा हमला,

 मनदीप ग्रेवाल, निवासी 44/8, ई0सी0 रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर लिखित तहरीर दी कि मेहूल गोयल, उदित पंवार तथा उनके साथियों द्वारा वादी के दोनो पुत्रों के साथ गाली-गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी गई, अभियुक्तों द्वारा की गई मारपीट में वादी के पुत्र को गंभीर चोटें आयी। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0स0-  41/2025 धारा 115(2)/118/191(2)/351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में विवेचक द्वारा पीडित व अन्य गवाहों के बयानों तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 109/3(5) की वृद्वि की गयी।

 डालनवाला पर पुलिस टीम  द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी  करते हुए  को  अभियोग में नामजद अभियुक्त (1)-  मेहुल गोयल पुत्र दीपक गोयल, निवासी- सुन्दरवाला, नेगी मौहल्ला, लाडपुर, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, (2)-  यश नेगी पुत्र जीवन सिंह नेगी, निवासी- 142 सुन्दरवाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, (3)-  उदित पंवार पुत्र प्रदीप सिंह पंवार, निवासी- 44 सुन्दरवाला, विज्ञान विहार, थाना रायपुर, जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->