पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप।
'कुल 158 बोतल अवैध शराब व 96 बोतल बीयर के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
तीन अलग-अलंग मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना ऊखीमठ पर 01 व थाना अगस्त्यमुनि पर हुए 02 अभियोग पंजीकृत।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर
थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान 'वाहन संख्या UKO7 D 3977 (Santro Car) में एक व्यक्ति प्रेम सिंह भण्डारी पुत्र कुन्दन सिंह, निवासी ग्राम खोड पोस्ट बकसीर थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग 'के कब्जे से कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (120 बोतल मैकडॉवल्स/ रॉय स्टैंग व्हिस्की) एंव (4 पेटी बियर गॉड फादर (96 बोतल) की बरामदगी की गयी है। जिसके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया ।
वहीं थाना अग्सत्यमुनि पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजू सिं, पुत्र लाल मणि, पुत्र लाल मणि सिंह, निवासी किंगक्रड मसूरी व मुगरा, कोटा नं० 5, थाना अवधि, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब व अभियुक्त मदन बहादुर शाही, पुत्र पूर्ण बहादुर शाही, निवासी ग्राम जुविधा, थाना खातलाघाट, प्रहारी, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता झोपड़ी बाजार, गौरीकुण्ड 'के कब्जे 'से बोतल व 48 क्वार्टर (पवे) बरामद किये गये, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।




