बद्रीनाथ में कुख्यात अंतर्राजीय “पुष्पा गैंग” के 08 सदस्य गिरफ्तार, 2 लाख 55 हजार रूपये की नगदी बरामद।

बद्रीनाथ में कुख्यात अंतर्राजीय “पुष्पा गैंग” के 08 सदस्यों को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार 2 लाख 55 हजार रूपये की नगदी बरामद।
खबर शेयर करें:

 बद्रीनाथ में कुख्यात अंतर्राजीय “पुष्पा गैंग”  के 08 सदस्यों को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

2 लाख 55 हजार रूपये की नगदी बरामद।

बद्रीनाथ के विधायक भी इन टप्पे बाजों के शिकर हुए।


श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं व यात्रियों का ध्यान भटका कर टप्पेबाजी की घटनाएं कारित कर सामान चोरी करने वाले कुख्यात अंतर्राजीय “पुष्पा गैंग”  के 08 सदस्यों को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने के लिए पहुँच रहे हैं। काफी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा में आने के दृष्टिगत इस दौरान टप्पेबाजी गिरोहो के भी सक्रिय होने की संभावना रहती है,जो कि चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं/यात्रियों के स्नान करते समय उनका ध्यान भटका कर सामान चोरी कर लेते हैं।

इसी क्रम में श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के भीड़ में सम्मिलित होकर टप्पेबाजी करने वाले गैंग की उपस्थिति श्री बद्रीनाथ धाम में होने की गोपनीय सूचना थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस को प्राप्त हुई थी जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा सादे कपड़ों में आम यात्री बनकर व सर्विलांस की तकनीकी सहायता से दिनांक 05/05/2025 को शातिर अंतर्राजीय “पुष्पा गैंग”  के 08 सदस्यों को पड़ा पंचायत पार्किंग आस्था पथ रोड़ बद्रीनाथ से गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना श्री बद्रीनाथ पर मु0अ0सं0 02/2025 धारा 303(2)/317(2), 112 बीएनएस  पंजीकृत किया गया।

अपराध का तरीका-

पुष्पा गैंग सुबह दर्शन के लिए लगी भारी भीड़ में घुसकर लोगों को धक्का देते हुए उनकी जेबें टटोलते और पॉकेट मारियां करते थे। इस गिरोह के सभी सदस्य हवाई और रेल मार्ग से आंध्र प्रदेश से पहुंचे थे। गैंग का लीडर कृष्णा छेदाजा नामक व्यक्ति करता था।

बरामद माल- 2 लाख 55 हजार रूपये नगदी, 8 मोबाइल फोन व 08 पर्स

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अपने सामान को हमेशा निगरानी में रखें और संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें। पुलिस भी लगातार गश्त बढ़ा कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

गिरफ्तार अभियुक्त-1- कृष्णा छेदाजा पुत्र वेकेटेश्वर निवासी 13 / 12 बी पट्टाविरामुला कालोनी थाना मंगलगिरी जिला गुंटूर आन्ध्र प्रदेश उम्र 50 वर्ष2- छेदाला कुष्णा पुत्र रमुलू निवासी म0न0 2-106 निकट रेलवे पुल ताडापली गुटूर आन्ध्र प्रदेश 3-टेमरालारामाराव पुत्र श्रीनिवास राव निवासी 10-19 नामे बहमणा स्ट्रीट ताडापल्ली आन्ध्रप्रदेश 4- खानागाला गोपी पुत्र नागेश्वर राव निवासी आन्ध्र प्रदेश5–गुजी नागराज पुत्र कोटेश्वर राव निवासी आन्ध्र प्रदेश6- रंगाराव पुत्र अंजेय नि० आन्ध्र प्रदेश7- उमा महेश्वरम पुत्र सुव्वा राव नि० आन्ध्र प्रदेश8–मंणिकान्ता पुत्र नरसिम्हा राव निवासी आन्ध्र प्रदेश

चोरी का खुलासा कर टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये एसपी चमोली  द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रु0 नगद पारितोषिक दिये जाने की घोषणा की गयी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->