शादी का झूठा वादा कर युवती का शोषण करने वाला युवक को पुलिस ने किया गिफ्तार
नई दिल्ली निवासी पीड़िता ने कोतवाली ज्योतिर्मठ में तहरीर दी कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान उसकी मुलाकात *अजय शर्मा पुत्र गोपाल लाल शर्मा उम्र 23 वर्ष, निवासी जयपुर, राजस्थान* से हुई। युवक ने पहले शादी का झूठा वादा किया और बहला-फुसलाकर पीड़िता से बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में, उसने न सिर्फ शादी से इनकार किया, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता का शारीरिक और आर्थिक शोषण भी किया।
पीड़िता की गंभीर तहरीर के आधार पर, कोतवाली ज्योतिर्मठ पर तत्काल *मु0अ0सं0 16/2025 धारा 376(2) (ढ)/506 आईपीसी व 3(2) (v) एस.सी./एस.टी. एक्ट* के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम ने गहन सुरागसी व पतारसी करते हुए वांछित युवक अजय शर्मा को गिरफ्तार कर म
न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
जनपद चमोली पुलिस महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। सर्वेश पंवार एस पी चमोली


