सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दी गई 6 लाख की सहायता ।

सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दी गई 6 लाख की सहायता ।
खबर शेयर करें:

सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दी गई 6 लाख की सहायता ।


  हेलंग-ल्यारी मोटर मार्ग पर 19 नवंबर को  वाहन संख्या यूके11टीए1685 दुुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसकी जॉच हेतु जिलाधिकारी चमोली द्वारा उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया था।

प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जाँच अधिकारी की आख्यानुसार उक्त वाहन में 5 व्यक्ति सवार थे। जिसमें से 3 की मृत्यु हुयी है। वाहन सार्वजनिक सेवायान की श्रेणी में आता है, जिस क्रम परिवहन अनुभाग-देहरादून की अधिसूचना संख्याः243/4/2023-195/2007 टी0सी देहरादून दिनांक 03 मार्च, 2023  निहित व्यवस्थानुसार दुर्घटना में मृतक तीन व्यक्तियों मिलन सिंह, ध्रुव सिंह और कन्हैया के आश्रितों को तत्काल प्रभाव से 2-2 लाख कुल 6 लाख की अनुमन्य राशि तहसीलदार ज्योतिर्मठ के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->