भालू ने एक गाय और चार बकरियां को बनाया निवाला,क्षेत्र में दहशत।
लुदाऊं गांव में एक गाय व चार बकरियों भालू ने मार डाला , गांव में दहशत।
चमोली जनपद में भालू द्वारा मवेशियों को मारने की घटनाएं आए दिन बढ़ रही है। बीती रात्रि को दशो
ली विकासखंड के स्यूंण ग्राम पंचायत के लुदाऊं में गौशाला की छत फाडकर भालू ने एक गाय व चार बकरियों को मार डाला है ।
चमोली जनपद में भालूओं का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण साम डलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। जिले के ज्योतिर्मठ,दशोली, पोखरी, घाट सहित अन्य क्षेत्रों में भालू की धमक से आमनागरिक परेशान हैं। स्यूंण गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अरुण राणा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्यूंण के लुदाऊं गांव में भालू द्वारा दुलभ लाल की गौशाला की छत फाडकर तीन गायों पर हमला कर घायल कर एक गाय व चार बकरियों को मार डाला है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन भालू के विचरण से लोगो में भी खासा दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने के साथ पीडित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


