रामलीला में मंचन के दौरान हास्य कलाकार की मौत।

रामलीला में मंचन के दौरान हास्य कलाकार की मौत। 34 सालों से रामलीला में हास्य कलाकार का पात्र निभा रहे थे।
खबर शेयर करें:

रामलीला में मंचन के दौरान हास्य कलाकार की मौत।

34 सालों से रामलीला में हास्य कलाकार का पात्र निभा रहे थे।


टिहरी जिले के प्रतापनगर के लंबगांव के रमोल गांव ओंण के निवासी 74 वर्षीय कमल चंद रमोला  रामलीला में हास्य कलाकारों के बीच अपना मंचन करते समय चक्करआने से मृत्यु हो गई।

 टिहरी जिले में रमोल गांव ओंण के निवासी करीब 34 सालों से रामलीला में हास्य कलाकार का पात्र निभा रहे 74 वर्षीय कमल चंद रमोला अपने अंतिम समय में भी लोगों को खुशियां बांटते हुए दुनिया को अलविदा कह गए।कमल चंद रमोला रामलीला में हास्य कलाकारों के साथ  नृत्य करते समय कमल चंद को चक्कर आ गए और वह मंच पर गिर गए। कमल चंद को मंच पर गिरा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद वह उन्हें तुरंत सीएचसी चौंड लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।नृत्य करने के दौरान कमल की हृदय गति रुकने से  मौत के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।उनका बिल्यारा घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।  ग्रामीणों ने कहा कि हमने न सिर्फ एक कलाकार को खोया है बल्कि एक प्रेरणा स्रोत व्यक्ति आज हमारे बीच नहीं रहे, जिन्होंने पिछले 34 सालों से रामलीला में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कमल का इस तरह से दुनिया को छोड़ जाना बेहद दुखदायी घटना है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->