लूट की घटना में सामिल चार को किया गिरफ्तार।
ऋषिकेश क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना को अजांम देने वाले 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गई शत-प्रतिशत धनराशि हुई बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त वादी के साथ मारपीट कर उससे नकदी लूटकर मौके से हो गये थे फरार
चारो अभियुक्त नशे के है आदि, जो पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में जा चुके है जेल
अभियुक्तों के विरूद्व चोरी व अन्य आपराधिक मामलो के कई अभियोग है पंजीकृत
गुलाम रसूल पुत्र माम हसन, निवासी सात मोड गिजरेडा थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वह ऋषिकेश क्षेत्र मे दूध बेचकर सरकारी अस्पताल के पास बाल्मिकी बस्ती रोड पर सडक किनारे बैठकर दूध से प्राप्त पैसो को गिन रहा था। तभी अचानक चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए उनके हाथ से पर्स व 10 हजार रू0 छीनकर भाग गये। गुलाम रसूल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0सं0 -517/2025 धारा 309(4)/115 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया गया ।
पुलिस टीम द्वारा घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तों (1)- अमन भण्डारी पुत्र श्री पूरव सिंह भण्डारी (2)- कैलाश पुत्र श्री कुन्दन सिह (3)- पंकज सिह पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिह (4)- आकाश उर्फ गोलू पुत्र श्री आन्नाद मणी को एम्स जाने वाली रोड कोतवाली ऋषिकेश से लूटे गये 10 हजार रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया ।


