ताला, बरंगाली,पाब,जगपुड़ा, रोड़ का सुधारीकरण नहीं हुआ होगा उग्र जन आन्दोलन-प्रीती पुष्पवान।
ताला बरंगाली पाब जगपुडा रोड की बदहाली से लगभग आठ गांव के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिला पंचायत सदस्य प्रीति पुष्पवाण ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही इस सड़क मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो वे क्षेत्रीय जनता के साथ आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी उनका कहना था कि इस सड़क की बदहाली के कारण आये दिन दुर्घटनाओ का भय बना रहता है और बिमार व्यक्तियों को भी परेशानियों का सामना पढ़ता है उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों और सरकार के नुमाइंदों तक जानकारी पहुंचाने के बावजूद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी है जिससे लोगों में आक्रोश है और शीघ्र यदी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाये



