15 लाख मूल्य के चोरी के सोने के जेवरात के साथ एक गिरफ्तार।

15 लाख मूल्य के चोरी के सोने के जेवरात के साथ एक गिरफ्तार।
खबर शेयर करें:

 15 लाख मूल्य के चोरी के सोने के जेवरात के साथ एक गिरफ्तार।


शेयर मार्केट में नुकसान… बंद घरों में चोरी कर भरपाई करने वाला शातिर चोर दबोचा 


आरोपी के कब्जे से लगभग ₹15 लाख मूल्य के चोरी के सोने के जेवरात बरामद

 शेयर मार्केट में डूबा पैसा… घाटा पूरा करने के लिए करता था चोरी की वारदातें

 शक न हो इसलिए चोरी किए गए सोने के आभूषणों पर लेता था Gold Loan

 आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना था पहले से, उसी बहाने कर रखी थी घर की रेकी 

एक महिला ने कोतवाली रूड़की पर तहरीर दी गई कि उनके घर से सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 432/25 पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास के डिजिटल साक्ष्यों का गहन विश्लेषण व मुखबिरों को सक्रिय करते हुए मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की गईl पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति आकाश शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा, निवासी 260 आदर्श शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा, रूड़की को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले 3–4 वर्षों से शेयर मार्केट में निवेश किया था, परंतु भारी नुकसान होने के कारण कर्ज़ में डूब गया। आर्थिक तंगी के चलते उसने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी आकाश शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा निवासी 260 आदर्श शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा, रूड़की हाल पता-AWHO कॉलोनी, शिकारपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने के जेवरात . एक पीली धातु का ब्रेसलेट, एक पीली धातु की नथ, एक पीली धातु का मंगलसूत्र,दो पीली धातु के कंगन,दो पीली धातु की अंगूठियां बरामद किए गए। आरोपी एक पढ़ा लिखा व अभी अविवाहित है जो लगातार इधर-उधर घूमकर रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देता था l आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।





खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->