डिफेंस का फर्जी लेबल लगाकर बिक रही शराब के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार, 01 फरार।
आबकारी विभाग ने देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र से चंडीगढ़ से डिफेंस का लेवल लगाई शराब तस्करी कर लाई गई 18 पेटीयों के साथ शराब तस्करी के आरोप में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि 01 भागने में सफल रहा।
आबकारी आयुक्त आयुक्त अनुराधा पाल के निर्देश पर विभाग शराब तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चला रहा है। इस क्रम में संयुक्त आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी और निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश और जनपदीय प्रवर्तन दल ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली तलाशी के दौरान कार में 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर कार को सीज कर तस्करी के आरोप में चालक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछ-तास कर उसकी निशानदेही पर हर्रावाला स्थित एक घर में गोदाम पर भी छापा मारा जहां से 8 पेटी शराब एवं बीयर की बरामदी की गई। हालांकि, घर में मौजूद 01 आरोपी भागने में सफल रहा। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुदकमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।


