बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 24 लाख 79 हजार ठगने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त अक्षय को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 24 लाख 79 हजार ठगने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त अक्षय को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
खबर शेयर करें:

  बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 24 लाख 79 हजार  ठगने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त अक्षय को  पुलिस ने किया गिरफ्तार।


एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 24 लाख 79 हजार  ठगने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त अक्षय को चौखुटिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली थाने व कोर्ट का दृश्य दिखाकर ठगी के जाल में फंसाकर ऐंठ ली थी मेहनत की कमाई

            चौखुटिया निवासी  रघुनाथ सिंह नेगी द्वारा तहरीर दी गई कि उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने विडियो कॉल करके खाते से गलत तरीके से लेनदेन व मनी लांन्ड्रिंग में शामिल होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट रखकर 24 लाख 79 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी है,जिस पर तत्काल थाना चौखुटिया में एफआईआर 07/2025 धारा 308(5)/318(4) BNS पंजीकृत की गई।

            पुलिस टीम द्वारा आवश्यक सुरागरसी-पतारसी कर साइबर ठगों के बारे में जानकारी जुटाई गई ।जिससे दिनांक  08/11/2025 को बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करने वाले 01 अभियुक्त अक्षय कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।  इस गिरोह के अन्य संलिप्तों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है,साइबर ठगी गिरोह की चेन का पता लगाकर गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है। मुकदमा उपरोक्त में एक अन्य अभियुक्त को पूर्व में अन्य राज्य में गिरफ्तार है।

ऐसे किया था डिजिटल अरेस्ट-

रघुनाथ सिंह नेगी को एक अन्जान नंबर से विडियो कॉल आया कि आपके खाते से गलत तरीके से लेनदेन हो रहा है, मनी लॉन्ड्रिंग की धमकी दी और कहा कि आपके नाम से एटीएम भी बनाया गया है और नकली सिम भी लिया गया है, आपके खाते से काफी लेन देन किया जा है और कहा कि जिनसे आपके द्वारा धोखा किया गया है, वो कभी भी आपके घर आ सकते हैं और आप घर से बिल्कुल बाहर भी मत निकलना । साइबर ठगों द्वारा वादी को डराने के लिए नकली कोर्ट, थाना आदि से वीडियो काल की।

जिससें वादी ने डरकर उनके खाते में लगभग 24 लाख 79 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये




खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->