विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रुद्रप्रयाग के लाल ने जीता कांस्य एवं रजत पदक।
रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा के तल्ला नागपुर क्षेत्र, ग्रामसभा स्यूपुरी के पवन बर्त्वाल पुत्र श्री मानमेंद्र सिंह बर्त्वाल जी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य एवं रजत पदक जीतकर अद्भुत उपलब्धि हासिल की है। आपकी इस शानदार सफलता पर उत्तराखंड की जनता को गर्व है। केदार नाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने पवन की उपलब्धता के लिए उन्हें बधाई एवं भगवान बदरी–केदार से आपके दीर्घायु, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामना की है।


