नाबालिग लड़की को बरामद कर दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल।
एक व्यक्ति द्वारा थाना थराली लिखित तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी को दिनांक 05.11.2025 को दीपक कुमार निवासी रतगांव, बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर, थाना थराली पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 33/25, धारा 96, 137(2), 65(1) बीएनएस तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता और मानवीय सूचना का उपयोग करते हुए गहन खोजबीन की गई पुलिस टीम को सफलता मिली और नाबालिग लड़की को आरोपी दीपक कुमार निवासी रतगांव के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी के बाद, नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कराया गया। बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


