लगभग 5 लाख रू0 मूल्य की 15.40 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो वाहन को किया सीज।
देहरादून पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पाम सिटी के पास से एक संदिग्ध बुलेरो वाहन को रोककर चैक किया गया तो उसमें से 02 अभियुक्तों 1-आदिल तथा 2-हेमन्त सेमवाल को अलग-अलग कुल 15.40 ग्रा0 अवैध स्मैक तथा इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-623/2025 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो वाहन संख्या:यू0के0-07-एचडी-8127 को सीज किया गया।


