पानी की आपूर्ति ठीक से नही होने से आक्रोशित लोगों ने सांकेतिक तौर पर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ।
नगर क्षेत्र गोपेश्वर में लम्बे समय से पानी की आपूर्ति ठीक से नही हो पाने से आक्रोशित लोगों ने सांकेतिक तौर पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया , गोपेश्वर नगर को पेयजल आपूर्ति पिछले एक महिने से लगातार अनियमित बनी हुई है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आये दिन पानी कि किल्लत दूर करने की मांग को ले कर क्षेत्र के जन प्रतिनिधि विभाग के चक्कर काट रहे हैं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार बार शिकायत बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नही हो रही है। मजबूरन जनता को पेय जल व्यवस्था को सुचारू करने की मांग को ले कर सडको पर उतरना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों में दीपक बिष्ट पार्षद, सूर्या पूरोहित पार्षद, संदीप क्षिंक्वाण , अरविंद नेगी नाना भाई , प्रमुख रहे ,साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोगो लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए


