नुन्नावाला गुरुद्वारा के समीप बस–ट्रैक्टर के माध्य टक्कर से एक घायल।
नुन्नावाला गुरुद्वारा के समीप एक बस तथा गन्ने से भरे ट्रैक्टर के मध्य भीषण टक्कर होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से वाहन के बीच फँस गया
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट की टीम घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम ने स्थिति का त्वरित मूल्यांकन करते हुए रेस्क्यू अभियान आरंभ किया। दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस व ट्रैक्टर के बीच फँसे व्यक्ति योगेंद्र सिंह (उम्र 51 वर्ष), निवासी दिलशान, मोदीनगर–गाज़ियाबाद को अत्यंत सावधानी, से सुरक्षित बाहर निकाला गया।घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से निकटतम अस्पताल भेजा गया।_


