नदी में फँसे तीन लोग को पुलिस ने सुरक्षित बचाया।
कटापत्थर क्षेत्र में नदी का तेज बहाव और बीच धार में फँसा ट्रैक्टर—परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण थीं, मगर SDRF ने स्थिति को नियंत्रित किया।
CCR देहरादून से सूचना मिलने पर अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF पोस्ट डाकपत्थर की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर नदी का जलस्तर ऊँचा था और तीन व्यक्ति बीचधार में फँसे थे। टीम ने परिस्थिति का आकलन कर सुरक्षित मार्ग बनाते हुए संयम और दक्षता से सभी को बाहर निकाल लिया।


